देशभर के 100 खिलाड़ी लेंगे वेटरन टेनिस टूर्नामेंट में हिस्सा

छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ चार से आठ सितम्बर के बीच ऑल इंडिया वेटरन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है;

Update: 2017-09-02 11:31 GMT

रायपुर।  छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ चार से आठ सितम्बर के बीच ऑल इंडिया वेटरन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन करने जा रहा है। पूरे देशभर से कुल 100 से ज्यादा खिलाड़ियों के इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की संभावना है। 

इस टूर्नामेंट को तीन वर्गो में बांटा गया है। पहली श्रेणी में 35 से ज्यादा उम्र के खिलाड़ी, दूसरी श्रेणी में 45 से ज्यादा उम्र के खिलाड़ी और तीसरी श्रेणी में 55 से ज्यादा उम्र के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 

राज्य टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने कहा, "पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग सभी राज्यों के खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत रविवार को वीआईपी क्लब में एक कार्यक्रम के तहत की जाएगी।"

टूर्नामेंट निदेशक, संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह सिसोदिया होंगे। मुख्य ड्रॉ के मैच सोमवार सुबह 8 बजे से आरम्भ होंगे। इस प्रतियोगिता की इनामी राशि 1.5 लाख रुपये रखी गई है। 

Tags:    

Similar News