राफेल के मामले में शत प्रतिशत भ्रष्टाचार हुआ है: राहुल गांधी

राफेल विमान सौदे के ऑफसेट समझौते को लेकर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद के खुलासे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस पर सफाई देने की मांग की;

Update: 2018-09-22 17:30 GMT

 

नयी दिल्ली।  राफेल विमान सौदे के ऑफसेट समझौते को लेकर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद के खुलासे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस पर सफाई देने की मांग की और आरोप लगाया कि देश के ‘चौकीदार’ ने ही ‘चोरी’ की है। 

फैसला प्रधानमंत्री जी ने लिया है। और फायदा उसी व्यक्ति को मिला है जो प्रधानमंत्री जी के साथ प्रतिनिधिमंडल में फ्रांस गया था| : @RahulGandhi #RafaleModiKaKhel pic.twitter.com/mzfBI6v7tV

— Congress (@INCIndia) September 22, 2018


 

राहुल गांधी ने आज कांग्रेस मुख्यालय में विशेष रूप से आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राफेल सौदे का समझौता ओलांद और पीएम  मोदी ने किया था और फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा है कि पीएम मोदी ने ही अनिल अंबानी की कंपनी को आॅफसेट साझेदार बनाने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि  ओलांद हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री को ‘चोर’ कह रहे हैं लेकिन वह चुप्पी साधे हुए हैं। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस पर अपनी सफाई देनी चाहिए कि सच क्या है। उन्हें कहना चाहिए कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति सही नहीं बोल रहे हैं लेकिन उनके मुंह से आवाज नहीं निकल रही है।

यह देश के जवानों के भविष्य, देश की सुरक्षा और भ्रष्टाचार का मुद्दा है। राफेल सौदे के बारे में वित्त मंत्री अरूण जेटली और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण बयान दे रही हैं जबकि बोलना पीएम मोदी को चाहिए। 

राहुल  गांधी ने कहा कि यह प्रधानमंत्री पद की गरिमा का सवाल है। वह प्रधानमंत्री कार्यालय की मदद करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के दिमाग में यह बात घर कर गयी है कि प्रधानमंत्री भ्रष्ट हैं, देश का ‘चौकीदार’ ‘चोर’ है। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सौदा पीएम मोदी ने किया है और इसमें शत प्रतिशत भ्रष्टाचार हुआ है जिसका फायदा उनके साथ गये व्यक्ति को हुआ। उन्होंने कटाक्ष किया कि जब यह सौदा हुआ उस समय तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर गोवा के मछली बाजार में मछली खरीद रहे थे। 

उन्होंने कहा कि देश के युवाओं को यह जानना चाहिए कि प्रधानमंत्री ने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड का तोहफा दिया है जबकि वह 45 हजार करोड के कर्ज में फंसे हैं। उन्होंने देश के युवाओं और जवानों की जेब का पैसा निकालकर अंबानी की जेब में डाला है। श्री मोदी ने आपका भरोसा तोडा है। 

अनिल अंबानी ने कभी अपनी जिंदगी में हवाई जहाज नहीं बनाया और उन्होंने सौदा होने के कुछ ही दिन पहले कंपनी बनाई थी, फिर भी ये सौदा एचएएल से छीनकर अंबानी जी को दे दिया गया, जिन पर पहले से ही 45,000 करोड़ रुपये का कर्ज था : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #RafaleModiKaKhel

— Congress (@INCIndia) September 22, 2018


 

राहुल  गांधी ने आरोप लगाया कि रक्षा मंत्री सीतारमण बार बार झूठ बोल रही हैं। पहले उन्होंने कहा कि वह राफेल विमान की कीमत बतायेंगी लेकिन फिर गोपनीय समझौते का हवाला देते हुए कहा कि इसका खुलासा नहीं किया जा सकता।

रक्षा मंत्री @nsitharaman ने पहले कहा वो दाम बतायेंगी। फिर कहा नहीं बता सकती, ये टॉप सीक्रेट है। फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा कि हवाई जहाज की कीमत बताने को लेकर कोई गोपनीय प्रावधान नहीं है : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #RafaleModiKaKhel pic.twitter.com/STEOfGetNR

— Congress (@INCIndia) September 22, 2018


 

जबकि वास्तविकता यह है कि इसमें कोई गोपनीयता नहीं है। वह कह रही हैं कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएएल राफेल विमान नहीं बना सकती थी जबकि कंपनी के पूर्व प्रमुख ने कहा है कि वह ऐसा करने में सक्षम है। प्रधानमंत्री ने अब ऐसे व्यक्ति की कंपनी को ठेका दिलाया है जिसने कभी विमान बनाया ही नहीं। 

रक्षा मंत्री @nsitharaman जी ने कहा कि #HAL राफेल हवाई जहाज बना नहीं सकता तो #HAL के पूर्व प्रमुख ने कहा कि नहीं ऐसा नहीं है, निर्मला जी झूठ बोल रही हैं : कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #RafaleModiKaKhel

— Congress (@INCIndia) September 22, 2018


 

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने जब संसद में राफेल सौदे का मुद्दा उठाया तो पीएम मोदी उनकी आंख से आंख नहीं मिला पा रहे थे। 

Full View

 

Tags:    

Similar News