सिक्किम में एसडीएफ के 10 विधायक भाजपा में शामिल
सिक्किम में एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तहत प्रभावशाली सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के 10 विधायक आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये;
नयी दिल्ली । सिक्किम में एक बड़े राजनीतिक घटनाक्रम के तहत प्रभावशाली सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के 10 विधायक आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये।
Some Eminent personalities join BJP at BJP HQ. #BJPMembership https://t.co/n4wyk1gz01
एसडीएफ के 10 विधायकों ने भाजपा महासचिव राम माधव की उपस्थिति में यहां पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। एसडीएफ के विधायकों ने भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात की।
10 MLAs of Sikkim Democratic Front join BJP in the presence of Shri @rammadhavbjp at BJP HQ. #BJPMembership pic.twitter.com/yVcF84qOOg
सिक्किम में विकास का मुद्दा शुरू से ही काफी महत्वपूर्ण रहा है, पूर्वोत्तर के इस राज्य में शुरू से ही क्षेत्रीय दलों का दबदबा रहा है जहां कांग्रेस और भाजपा जैसे दोनों ही राष्ट्रीय दलों काे अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा है। सिक्किम का रणनीतिक रूप से भी काफी महत्व है क्याेंकि यह चीन, भूटान और नेपाल के काफी समीप है।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष सिक्किम में हुए विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग के नेतृत्व वाली एसडीएफ को आश्चर्यजनक रूप से एक अन्य क्षेत्रीय दल सिक्किम क्रांतिकारी माेर्चा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।