इंडोनेशिया में नौका पलटने से 10 लोगों की मौत
इंडोनेशिया के बोर्नियो द्वीप से लगे समुद्र में मंगलवार को 48 लोगों को ले जा रही नौका पलट गई, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-25 17:25 GMT
जकार्ता। इंडोनेशिया के बोर्नियो द्वीप से लगे समुद्र में मंगलवार को 48 लोगों को ले जा रही नौका पलट गई, जिससे 10 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, उत्तरी कलीमंतन प्रांत के ताराकन बंदरगाह से रवाना होने के कुछ समय बाद ही नौका पलट गई।
राहत एवं बचाव दल के एक अधिकारी ने कहा कि बचाए गए लोगों को ताराकन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उन्होंने बचाए गए लोगों की संख्या बताने से इनकार कर दिया।