हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही 10 लाख की शराब पकड़ी
दादरी कोतवाली क्षेत्र के मथुरापुर गोल चक्कर पर एक कैंटर को जांच के दौरान पकड़ा;
ग्रेटर नोएडा। दादरी कोतवाली क्षेत्र के मथुरापुर गोल चक्कर पर एक कैंटर को जांच के दौरान पकड़ा। हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही 10 लाख कीमत की अवैध शराब मेरठ भेजी जा रही थी।
दादरी कोतवाली क्षेत्र के मथुरापुर गोलचक्कर पर पुलिस जांच के दौरान एक कैंटर को पकड़ा जिसमें शराब की 137 पेटियां बरामद हुई। पुलिस ने अनुसार पकड़ी गई शराब की पेटियों का बाजार की कीमत लगभग 10 लाख रुपए बताई जा रही हैं। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सघन पुलिस जांच शुरू की तो कैंटर को रोककर तलाशी ली, लेकिन कैंटर खाली था।
मुखबिर की सूचना गलत होने पर पुलिस को शक हुआ और दोबारा कैंटर की तलाशी लेने पर पता चला कि तस्करों ने कैंटर के केबिन व पीछे की बॉडी के बीच में एक बड़ा बॉक्स बनाया हुआ था जिसमें हरियाणा ब्राण्ड़ की अंग्रेजी शराब की 137 पेटियां भरी हुई थी। पुलिस ने शराब और कैंटर को जब्त कर लिया है। पकड़े गए कैंटर आरोपियों की रबूपुरा के फलैंदा गांव ओमपाल सिंह निवासी के रूप में हुई है। शिकारपुर निवासी सोनू कैंटर मालिक है जिसकी पुलिस को तलाश हैं।
दादरी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रामसेन सिंह ने बताया कि हरियाणा से 137 शराब की पेटी को आरोपी मेरठ के लिए लेकर जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पता चला कि शराब की एक बड़ी खेप मेरठ जा रही हैं जिसको पकड़ लिया गया।