मैक्सिको में गोलीबारी, 10 लोगों की मौत
मैक्सिको के दक्षिणी राज्य ओआक्सासा और उत्तर पूर्वी राज्य तमौलीपस में गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-05-21 11:37 GMT
मैक्सिको सिटी । मैक्सिको के दक्षिणी राज्य ओआक्सासा और उत्तर पूर्वी राज्य तमौलीपस में गोलीबारी में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी है।
ओक्सासा के अभियोजकों और स्थानीय मीडिया ने बताया है कि सड़क किनारे चार महिलाओं और दो पुरुषों के गोलियों से छलनी शव बरामद किये गये हैं। इस मामले की जांच की जा रही है।
उधर, गोल्फाे पैसिफिको समाचार एजेंसी के अनुसार तमौलीपस में पुलिस और बदमाशों के स्थानीय गिरोहों के बीच मुठभेड़ में चार लोगों की मौत हो गयी।