ग्रेनेड हमले में अफगानिस्तान में 10 नागरिकों की मौत

अफगानिस्तान के लगमान प्रांत में हुए ग्रेनेड हमले में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए।;

Update: 2017-02-20 13:52 GMT

काबुल । अफगानिस्तान के लगमान प्रांत में हुए ग्रेनेड हमले में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, एक अधिकारी ने बताया, "अज्ञात लोगों ने रविवार शाम बदपाख जिले में एक घर को निशाना बनाते हुए दो हथगोले (हैंड-ग्रेनेड) फेंके।"

हमले के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। फिलहाल किसी भी व्यक्ति या समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने बताया कि पिछले साल देश में संघर्ष से संबंधित घटनाओं में 3,490 से ज्यादा नागरिकों की मौत हुई, जबकि 7,920 से ज्यादा नागरिक घायल हुए।

Tags:    

Similar News