बिजली गिरने से 1 युवक की मौत

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में कई जगह तेज और मध्यम बर्षा होने के साथ बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई है;

Update: 2017-06-29 12:16 GMT

श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में कई जगह तेज और मध्यम बर्षा होने के साथ बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि यहां के वीरपुर गांव में कल अपने जीजा की गमी में शामिल होने आये प्रेमनारायण आदिवासी (33) की मौत बिजली गिरने से हो गई है।

यहां की विजयपुर और वीरपुर तहसील में कल शाम से रात तक कई जगह तेज बरसात हुई, जबकि श्योपुर और बड़ोदा में हल्की बारिश हुई है। वर्षा के साथ तेज हवाओं के चलने से ढोढर कस्बे में कुछ जगह बिजली के पोल गिरने गये और विद्युुत आपूर्ति भी प्रभावित हुई है।
 

Tags:    

Similar News