केरल नौका दुर्घटना में 1 और शव बरामद
केरल में वायनाड जिले के वाणासुर सागर जलाशय में आज एक और शव की बरामदगी के साथ बांस की नाव डूबने से लापता चारों लोगों के शव बरामद कर लिये गये;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-21 15:39 GMT
कलपेट्टा। केरल में वायनाड जिले के वाणासुर सागर जलाशय में आज एक और शव की बरामदगी के साथ बांस की नाव डूबने से लापता चारों लोगों के शव बरामद कर लिये गये।
सूत्रों के अनुसार बचावकर्मियों ने बांध किनारे कोझिकोड के वट्टाछोद बीनू(42) का शव आज सुबह बरामद किया। इससे पहले कोझिकोड के कट्टीलेडाथ सचिन(20) एवं मनीथेट्टिल मेलबिन(34) और वायनाड के पदिझारेकुदियील विलसन(52) का शव बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि गत 16 जुलाई को तेज हवा और मूसलाधार बारिश की वजह से वाणासुर सागर जलाशय में बांस की नाव डूब गयी थी जिससे उस पर सवार सभी सात लोग डूब गए थे। तीन लोग तैरकर सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे थे। इस दुर्घटना में लापता चारों शव बरामद हो गए हैं।