बिहार में पेट्रोल पंप कर्मी से 1 लाख 72 हजार की लूट

बिहार में मधेपुरा जिले के बेलारी पुलिस आउट पोस्ट के बेलारी गांव स्थित पेट्रोलपंप से अपराधियों ने आज शाम एक लाख 72 हजार रूपये लूट लिए;

Update: 2019-01-09 00:53 GMT

मधेपुरा। बिहार में मधेपुरा जिले के बेलारी पुलिस आउट पोस्ट के बेलारी गांव स्थित पेट्रोलपंप से अपराधियों ने आज शाम एक लाख 72 हजार रूपये लूट लिए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधियों ने बेलारी गांव स्थित पेट्रोलपंप पर धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर पंप के सभी कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया और एक लाख 72 हजार रूपये लूटकर फरार हो गये।

सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाना मे प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News