पेट्रोल पंप से 1 लाख रुपये की लूट
बिहार में सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के दरियापुर बाजार में आज दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने एक पेट्रोल पम्प से करीब एक लाख रुपये लूट लिये;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-10 11:48 GMT
छपरा। बिहार में सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के दरियापुर बाजार में आज दिनदहाड़े सशस्त्र अपराधियों ने एक पेट्रोल पम्प से करीब एक लाख रुपये लूट लिये ।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दरियापुर बाजार स्थित पेट्रोल पम्प पर मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधी पहुंचे और हथियारों के बल पर वहां मौजूद कर्मियों को अपने कब्जे में कर लिया। इसके बाद अपराधी कैश बाक्स में रखे करीब एक लाख रुपये लूट लिये।
घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए मौके पर से फरार हो गये। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में कर्मियों के बयान के आधार पर संबंधित थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है ।