सुरक्षा बलों से झड़प में 1 की मौत 12 घायल : कश्मीर
जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर संघर्ष हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई तथा कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं
श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर संघर्ष हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हो गई तथा कम से कम 12 लोग घायल हुए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शोपियां के गनौपुरा में सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में आतंकवादियों के होने की खुफिया सूचना के आधार पर एक गांव की घेरेबंदी किए जाने के बाद यह सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच संघर्ष शुरू हुआ।
सूत्र ने बताया, "छिपे हुए आतंकवादियों की तलाश में लगी सुरक्षा बलों के अभियान को बाधित करते हुए भारी पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ संघर्ष में 13 प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। घायलों में शामिल आदिल फारूक मगरे को शोपियां के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।"
युवक की मौत के बाद संघर्ष और तेज हो गया और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है।