प्रेशर बम की चपेट में आने से 1 जवान घायल
छत्तीसगढ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा बिछाए एक प्रेशर बम की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया। घायल जवान की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-03 13:30 GMT
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों द्वारा बिछाए एक प्रेशर बम की चपेट में आने से एक जवान घायल हो गया।
घायल जवान की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
दंतेवाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरखनाथ बघेल ने बताया कि कल देर शाम कटेकल्याण थाना क्षेत्र से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला पुलिस बल की एक टीम गश्त पर निकली थी।
इसी दौरान चिकपाल मुनगा की पहाड़ी में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान प्रेशर बम की चपेट में आने से 195 बटालियन का जवान हेमंत घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि घायल जवान का प्रारंभिक उपचार कटेकल्याण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में करवाया गया। सर्चिंग के लिए आज सुबह पुलिस घटना स्थल की ओर दोबारा रवाना हो गई।