गौरी लंकेश हत्या मामले में 1 गिरफ्तार

कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की छह महीने पहले हुई हत्या मामले में शुक्रवार को एक 37 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी;

Update: 2018-03-09 21:23 GMT

बेंगलुरू। कन्नड़ पत्रकार गौरी लंकेश की छह महीने पहले हुई हत्या मामले में शुक्रवार को एक 37 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। विशेष जांच दल(एसआईटी) अधिकारी एम.एन. अनुचेत ने यहां आईएएनएस को बताया, "एसआईटी ने गौरी लंकेश की हत्या के आरोपी नवीन कुमार को गिरफ्तार किया है।"

कुमार को 2 मार्च को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था। इससे पहले 19 फरवरी को अपराध शाखा ने उसके खिलाफ अवैध रूप से रिवॉल्वर के 15 बुलेट रखने के आरोप में मामला दर्ज किया था।

पुलिस ने कहा, "आरोपी बेंगलुरू से 250 किलोमीटर दूर चिकमंगलुर जिले के बिरुर शहर का निवासी है।"

अनुचेत ने इससे पहले कहा था, "उसके द्वारा मुहैया कराए गए कुछ सबूतों के बिना पर एसआईटी ने आगे की जांच व पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिया है।"

पिछले वर्ष 5 सितंबर को पत्रकार गौरी की उनके आवास के बाहर हत्या कर दी गई थी।

Full View

Tags:    

Similar News