'अच्छे दिन' आने में 1-2 साल और : भाजपा
मोदी सरकार के अच्छे दिनों के वादे को साकार होने में अभी एक या दो साल का समय लगेगा और यह जनता के सहयोग पर भी निर्भर करेगा;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-13 22:51 GMT
पणजी। मोदी सरकार के अच्छे दिनों के वादे को साकार होने में अभी एक या दो साल का समय लगेगा और यह जनता के सहयोग पर भी निर्भर करेगा। गोवा भाजपा के उपाध्यक्ष कुंडा चोडनकर ने शुक्रवार यह बात कही। चोडनकर से एक संवाददाता सम्मेलन में पूछा गया कि कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन सरकार के वादे के मुताबिक 'अच्छे दिन' कब आएंगे? उन्होंने कहा, "हमें एक, दो साल तक प्रतीक्षा करनी चाहिए, लोगों को सरकार को सहयोग देना चाहिए।"
राज्य भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी दशकों तक सत्ता में रही, लेकिन कोई बदलाव नहीं ला पाई और भाजपा पिछले तीन वर्षों से प्रशासन को बेहतर बनाने और आधारभूत संरचना में सुधार के लिए अथक प्रयास कर रही है।