झाबुआ में चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत
मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला रोड स्टेशन पर दिल्ली से मुंबई की ओर जाने वाली एक ट्रेन से गिरने से एक युवक की मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-25 15:57 GMT
झाबुआ। मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के थांदला रोड स्टेशन पर दिल्ली से मुंबई की ओर जाने वाली एक ट्रेन से गिरने से एक युवक की मौत हो गयी है।
रेलवे पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात ट्रेन संख्या 12962 अंवतिका एक्सप्रेस में अंकित सफर कर रहा था।
इसी दौरान वह दरवाजे पर झांकते के लिए खडा हुआ तभी उसका मुंह रेलवे के खंबे से टकरा गया और वह नीचे गिर गया।
इस हादसे में अंकित की मौत हो गयी। वह झाबुआ का रहने वाला था। मेघनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।