एम वेंकैया नायडू एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे​​​​​​​ इलाहाबाद

 उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को इलाहाबाद पहुंचे;

Update: 2018-10-13 11:48 GMT

इलाहाबाद। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को इलाहाबाद पहुंचे।

उपराष्ट्रपति इलाहाबाद के बम्हरौली हवााई अड्डे पर सुबह नौ बजे पहुचे जहां पर उनकी अगवानी उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, स्वास्थ्यमंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह तथा इलाहाबाद की महापौर अभिलाषा गुप्ता ने किया।

उपराष्ट्रपति बनने के बाद पहली बाद इलाहाबाद पहुंचे श्री नायडू इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एनेक्सी भवन का उद्घाटन करने के बाद करीब 10.15 बजे इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

उपराष्ट्रपति श्री नायडू भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के 20वेें वर्ष के प्रवेश के अवसर पर “ बियोन्ड ट्विटीं बॉय 2020” कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। उप-राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में 11. 30 बजे से 12.40 बजे तक मौजूद रहेंगे तथा एक बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जायेगे।

 

Tags:    

Similar News