ब्रेक्जिट समझौते में कानूनी बाध्यकारी बदलावों के लिए थेरेसा मे ​​​​​​​, ईयू में सहमति

 ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की ब्रेक्जिट समझौते में कानूनी से रूप से बाध्यकारी बदलावों के लिए यूरोपीय संघ के साथ सहमति बन गई;

Update: 2019-03-12 14:08 GMT

लंदन। ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की ब्रेक्जिट समझौते में कानूनी से रूप से बाध्यकारी बदलावों के लिए यूरोपीय संघ के साथ सहमति बन गई है। दोनों पक्षों के बीच ब्रिटिश संसद में मतदान से महज 24 घंटे से भी कम समय पहले यह सहमति बनी है।

सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटिश कैबिनेट कार्यालय मंत्री डेविड लिडिंगटन ने सोमवार को हाउस ऑफ कॉमन्स को बताया कि संसद में इस संशोधित और बेहतर समझौते पर मंगलवार को मतदान होगा।

उप प्रधानमंत्री लिडिंगटन ने कहा कि इन बदलावों के साथ ईयू से ब्रिटेन के अलग होने का समझौता बेहतर और मजबूत हुआ है और साथ ही इससे भविष्य में संघ के साथ ब्रिटेन का रिश्ता भी बेहतर और मजबूत बनेगा।

Full View

Tags:    

Similar News