जैश की भाषा बोल रहे हैं इमरान : सुरजेवाला
कांग्रेस ने इमरान खान के बयान पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए आज कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की भाषा बोल रहे;
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने इमरान खान के बयान पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए आज कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की भाषा बोल रहे हैं और उनका यह व्यवहार शर्मनाक और खेदपूर्ण है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा “ खेदपूर्ण और शर्मनाक , पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आज भी जैश ए मोहम्मद की भाषा बोल रहे हैं। ”
सुरजेवाला ने खान को तीखी भाषा बोलने से पहले इतिहास को याद करने की सलाह दी और कहा “भूलिए मत कि श्रीमती इंदिरा गांधी तथा भारतीय सेना ने 1971 में पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बंगलादेश को आजादी दिलायी थी तथा पाकिस्तान के 91000 सैनिकों ने ढाका में भारतीय सेना को आत्मसमर्पण किया था।”
खेदपूर्ण व शर्मनाक- पाक प्रधानमंत्री @ImranKhanPTI आज भी जैश ए मोहम्मद की भाषा बोल रहे हैं।
भूलिए मत की श्रीमती इंदिरा गांधी व सेना ने 1971 में पाक के दो टुकड़े कर बंगलादेश को आज़ादी दिलायी थी तथा पाक के 91000 सैनिकों ने ढाका में भारतीय सेना को आत्मसमर्पण किया था। https://t.co/xl62DMuYYZ
इसके साथ ही उन्होंने वह खबर भी पोस्ट की है जिसमें श्री खान ने कहा है कि भारत सरकार सोचती है कि वह पाकिस्तान पर हमला करेंगे और पाकिस्तान इसका जवाब देने की नहीं सोचेगा, कड़ा जवाब देंगे।