हिंडन के पुराने पुल में अचानक आई दरार, यातायात रूका

गाजियाबाद शहर को दिल्ली से जुड़ने वाले जिले में जीटी रोड पर बने पुराने हिंडन पुल में आज दोपहर अचानक दरार आ गई;

Update: 2017-06-30 12:06 GMT

गाजियाबाद। गाजियाबाद शहर को दिल्ली से जुड़ने वाले जिले में जीटी रोड पर बने पुराने हिंडन पुल में आज दोपहर अचानक दरार आ गई। इसके बाद जिला प्रशासन ने पुल पर यातायात रोक दिया। फिलहाल तकनकी टीम को पुल की जांच के लिए बुलाया जा रहा है। गौरतलब है कि हिंडन का पुराना पुल अग्रेजों के समय मे बनाया गया था। 

इस पुल की आयु करीब 20 साल पहले समाप्त हो चुकी है। इसके बाद कई बार इस पुल की मरम्मत की जा चुकी है। पुराने पुल पर यातायात का दबाव कम करने के लिए जीटी रोड पर तीन नए पुल बनाये जा चुके है।

इसके बाद भी गाजियाबाद से दिल्ली आने के लिए बडी संख्या में वाहन चालक इसी पुल का प्रयोग करते है। इस पुल में आई दरार के कारण आने वाले दिनों में यातायात जाम की समस्या से शहर के लोगो को दो चार होना पड़ सकता है। 
 

Tags:    

Similar News