दौड़ लगाने गए छात्र का अपहरण 

जेवर के गांव बंकापुर से रविवार की शाम एक 10वीं के छात्र का अपहण हो गया;

Update: 2017-07-04 12:43 GMT

जेवर। जेवर के गांव बंकापुर से रविवार की शाम एक 10वीं के छात्र का अपहण हो गया। छात्र ने परिवार को मैसेज कर इसकी सूचना दी और अपनी जान को खतरा बताया। परिवार ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव बंकापुर निवासी हर विजय फौज में नौकरी करते है। उनकी पत्नी बीमार चल रही है और वह उनका इलाज कराने के लिए रविवार को गांव आए थे और अपनी पत्नी को कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। वही उनका बेटा विशाल कस्बे के एक निजी स्कूल में 10 में पढ़ता है। वह भी फौज की तैयारी कर रहा है और उसका सपना भी देश की सेवा करना है। 

Tags:    

Similar News