दक्षिण कोरिया में लगी भीषण आग राष्ट्रीय आपदा घोषित
दक्षिण कोरिया सरकार ने उत्तरपूर्वी तट के पांच शहरों और काउंटी में बड़े पैमाने पर लगी आग को शुक्रवार को राष्ट्रीय आपदा की स्थिति घोषित की। इस हादसे में एक की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए
सोल । दक्षिण कोरिया सरकार ने उत्तरपूर्वी तट के पांच शहरों और काउंटी में बड़े पैमाने पर लगी आग को शुक्रवार को राष्ट्रीय आपदा की स्थिति घोषित की। इस हादसे में एक की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।
वाशिंगटन पोस्ट ने गंगवोन अग्निशमन मुख्यालय के कैप्टन चोई जीन-हो के हवाले से बताया कि गोसियोंग शहर के पास एक रिसोर्ट के निकट के एक ट्रांसफर्मर में गुरुवार की रात आग लगी जो पास के पहाड़ों में भी तेजी से फैल गया। तेज गति से चल रही हवाओं की वजह से आग गंगवोन प्रांत के सोक्चो, दोंघाई और गैंगनुएंग शहरों तथा इंजे कांउंटी समेत आस-पास के पहाड़ी क्षेत्रों में भी फैल गया।
गुरुवार की देर रात तक इस हादसे के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 11 लोग घायल थे।
इस भीषण अग्निकांड में अब तक जंगल का 250 हेक्टेयर इलाका खाक हो गया जबकि 125 घर क्षतिग्रस्त हो गये। रात में हजारों लोगों को प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाइ इन ने देर रात राष्ट्रीय संकट प्रबंधन केंद्र की एक आपात बैठक की अध्यक्षता करते हुए अग्निकांड को राष्ट्रीय आपदा घोषित करते हुए इससे निपटने के लिए हरसंभव उपाय करने का आदेश दिया लेकिन दमकल कर्मियों को तेज गति की हवाओं और अंधेरे के कारण काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।
आग बुझाने के लिए बड़ी संख्या में हेलिकॉप्टरों की मदद ली जा रही है।
राहत एवं बचाव कार्य और आग बुझाने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से 10 हजार दमकल कर्मी , सरकारी सेवक, सेना और पुलिस जुटे हुये हैं।