छजकां की बैठक में संगठन को मजबूत करने का लिया संकल्प
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के रायपुर पश्चिम विधानसभा समस्त वार्डो के प्रभारी संगठन मंत्री शरणजीत सिंह तेतरी ने बताया कि वार्ड क्रमांक 2 रामकृष्ण परमहंस वार्ड में जोगी कांग्रेस का बैठक सम्पन्न हुआ...;
रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के रायपुर पश्चिम विधानसभा समस्त वार्डो के प्रभारी संगठन मंत्री शरणजीत सिंह तेतरी ने बताया कि वार्ड क्रमांक 2 रामकृष्ण परमहंस वार्ड में जोगी कांग्रेस का बैठक सम्पन्न हुआ ।
जिसमें बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया जिसमें विभिन्न विषयों पर चर्चा की गयी बूथ समिति एवं सदस्यता अभियान ,बूथ प्रभारी , बूथ अध्यक्ष मोहला समिति निर्माण की चर्चा करते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करने और जन जन जोगी अभियान को घर घर तक संकल्प लिया।
रविवार शाम 4 बजे रायपुर कोटा वार्ड नम्बर 2 में रखी गयी बैठक में प्रमुख रूप से तुलसी खन्ना, नथिला ध्रूव एैयाज खान, विक्रम सिंह राजपूत, तामेश्वर कुमार टंडन, गंगूराम साहू, कौशल, सर्जू प्रसाद ध्रूव, रघुविर निषाद, दिनेश सिंह ठाकुर, सतिश नागवानी, शरणजीत सिंह तेतरी उपस्थित थे।