हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित
समाजवादी पार्टी अौर बहुजन समाज पार्टी के हंगामे के कारण आज राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी;
By : एजेंसी
Update: 2019-01-08 12:06 GMT
नयी दिल्ली । समाजवादी पार्टी अौर बहुजन समाज पार्टी के हंगामे के कारण आज राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी गयी।
सभापति एम. वेंकैया नायडु ने सुबह सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए जरूरी कागजात पटल पर रखवायें तो सपा के नेता रामगोपाल यादव बोलने के लिये खड़े हो गये। इस पर श्री नायडु ने कहा कि कुछ सदस्यों ने नियम 267 के तहत नोटिस दिये हैं जिन्हें स्वीकार नहीं किया गया है। इसके बाद सपा और बसपा के सदस्य अपने अपने स्थान पर खड़े हो गये और जोर जोर से बोलने लगे। सभापति ने शोर शराबे की स्थिति को देखते हुए 10 मिनट के भीतर सदन की कार्यवाही दो बजे तक लिये स्थगित कर दी।
इससे पहले विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा के शीतकालीन सत्र की अवधि नहीं बढ़ाने की मांग की जिसका सभापति ने कोई जवाब नहीं दिया।