विपक्ष के विरोध के चलते योगी सरकार ने बजट को किया छोटा

उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा में लगातार दूसरे दिन विपक्ष द्वारा सदन का बायकाट करने के कारण योगी सरकार ने बजट सत्र को छोटा करते हुये साेमवार तक चलाने का फैसला किया है;

Update: 2017-07-21 15:48 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य विधानसभा में लगातार दूसरे दिन विपक्ष द्वारा सदन का बायकाट करने के कारण योगी सरकार ने बजट सत्र को छोटा करते हुये साेमवार तक चलाने का फैसला किया है।

समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस के अलावा राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के सदस्यों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण से आहत विपक्ष ने कल सदन की कार्रवाई का बहिष्कार किया था।

विपक्ष का आरोप है कि बजट सत्र में चर्चा के दौरान श्री योगी ने विरोधी दलों को धमकाने की कोशिश की। विपक्ष के सदस्य आज भी विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध कर सदन के बाहर धरने पर बैठे।

सपा और कांग्रेस सदस्यों ने विधानभवन परिसर में लगे चौधरी चरणसिंह की प्रतिमा के सामने मुंह पर पट्टी बांधकर प्रदर्शन भी किया। विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार उन्हे जेल भेजने की धमकी दे रही है। विपक्ष को सदन में अपनी बात रखने की इजाजत नही दी जा रही है। ऐसे में सदन की कार्रवाई में भाग लेने का कोई औचित्य नही है।

Tags:    

Similar News