नमामि गंगे योजना की 30 परियोजनाएं वर्ष के अंत तक पूरी हों: राजीव कुमार
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने नमामि गंगे योजना की स्वीकृत 30 परियोजनाओं का कार्य दिसम्बर 2018 के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।;
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने नमामि गंगे योजना की स्वीकृत 30 परियोजनाओं का कार्य दिसम्बर 2018 के अंत तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय में जल निगम की बैठक कर परियोजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इस परियोजनाओं में 607 एमएलडी के सीवेज शोधन संयत्र स्थापित करा कर 1725.49 किलोमीटर सीवर लाइन डाले जाने का कार्य पूरा कराया जाना है। उन्होंने कहा कि स्वीकृत 30 परियोजनाओं में से गत 30 अप्रैल तक इलाहाबाद की पांच एवं कन्नौज की एक परियोजना पूर्ण हो है।
कुमार ने कहा कि इसके अतिरिक्त इलाहाबाद, मुरादाबाद, नरौरा एवं गढ़मुक्तेश्वर की एक-एक परियोजनायें को जून, 2018, इलाहाबाद की दो, तथा कानपुर, अनूप शहर एवं वाराणसी की एक-एक परियोजनाओं को दिसम्बर, 2018 तक तथा कानपुर एवं वाराणसी की एक-एक परियोजना को दिसम्बर, 2018 के बाद पूर्ण कराना अनिवार्य होगा।
उन्होंने कहा कि शेष 13 परियोजनाएं वृन्दावन, मथुरा, चुनार, मीरजापुर, रामनगर, बिठूर, इलाहाबाद, शुक्लागंज, उन्नाव, फर्रूखाबाद, गाजीपुर पर निविदा की कार्यवाही प्रचलित है। उन पर अन्य नियमानुसार आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित करा कर परियोजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण कराने के लिए कार्य प्रारम्भ कराया जाये।
उन्होंने कहा कि परियोजनाओं को निर्धारित लक्ष्य के अन्दर पूर्ण करने के लिए माइक्रो लेवल पर वर्क प्रोग्राम निर्धारित करते हुए पूर्ण कराया जाये।