देशी कट्टा, कारतूस के साथ पुजारी हिरासत में

अमरकंटक के बीच स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के पुजारी के पास पुलिस ने अवैध रूप से रखा हुआ देशी कट्टा बरामद किया  है;

Update: 2017-11-17 13:03 GMT

गौरेला।  अमरकंटक के बीच स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के पुजारी के पास पुलिस ने अवैध रूप से रखा हुआ देशी कट्टा बरामद किया  है।
पुलिस के अनुसार मुखबिरों की सूचना के आधार पर देशी कट्टे एवं 3 जिंदा कारतूस की बरामदी की गई है।

पूछे जाने पर पुजारी ने बताया कि  विगत महीने बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने देशी कट्टा एवं गांजा रखवा कर गए पुलिस की चौकसी के कारण युवकों ने सिद्ध बाबा स्थित बैठे साधु को कट्टा दिया और बाद में आकर ले जाने की बात कही जिसे बाबा ने देशी कट्टे को अपने पास सुरक्षित रख लिया।

 मुखबिर की सूचना पर थाना गौरेला से उप निरीक्षक उमराओ सिंह नेताम अपनी टीम के साथ  सिद्ध बाबा जाकर अवैध रूप से रखे हुए देशी कट्टे एवं 3 जिंदा कारतूस को जप्त कर लिया बाबा के खिलाफ धारा 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत जप्त कर लिया आरोपी बाबा को हिरासत में लिया। पुलिस की जांच जारी। आरोपी रामानुज यादव निवासी गोंडा झारखंड  का रहने वाला बता रहा है । विगत 15 सालों से वह अमरकंटक के आसपास क्षेत्र में रह रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News