पीएम मोदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण किया

 दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल की 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी '  का आज गुजरात में अनावरण किया;

Update: 2018-10-31 13:47 GMT

नई दिल्ली  । दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा के रूप में सरदार वल्लभभाई पटेल की 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी '  का आज गुजरात में अनावरण किया। पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा को विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा बताया जा रहा है। यह प्रतिमा अमेरिका के ‘स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी’से दोगुनी है।

LIVE : PM Modi dedicates '#StatueOfUnity' to the Nation. https://t.co/tX6oSqvIwd

— BJP (@BJP4India) October 31, 2018


 

यह समारोह सरदार पटेल की 31 अक्टूबर को जयंती के मौके पर आयोजित हैगुजरात के राज्यपाल ओपी कोहली, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा और मुख्य सचिव जे एन सिंह ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी की। एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मोदी रात्रि विश्राम के लिए गांधीनगर स्थित राजभवन रवाना हुए।

PM Shri @narendramodi dedicates '#StatueOfUnity' to the Nation. pic.twitter.com/quALm9W0vq

— BJP (@BJP4India) October 31, 2018


 

 

 

वह प्रतिमा का अनावरण करने के लिए बुधवार सुबह नर्मदा जिले के सरदार सरोवर बांध के पास केवडिया कॉलोनी गए ।

पीएम मोदी ने यहां पहुंचने से कुछ घंटे पहले ट्वीट किया, ‘‘कल, सरदार पटेल की जयन्ती के मौके पर, ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' राष्ट्र को समर्पित की जाएगी.  नर्मदा के तट पर स्थित यह प्रतिमा महान सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है.''

सबसे ऊँचा, सबसे शानदार...

लौह पुरूष है हमारा सरदार! pic.twitter.com/WAATL3EtVD

— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2018

 

Full View

Tags:    

Similar News