समस्तीपुर में पिकअप वैन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत , सड़क जाम

बिहार में समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना के गोपालपुर गाँव के निकट आज सुबह पिकअप वैन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुयी मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया;

Update: 2018-09-11 11:30 GMT

समस्तीपुर । बिहार में समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना के गोपालपुर गाँव के निकट आज सुबह पिकअप वैन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुयी मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गोपालपुर गांव निवासी किशुनी सहनी समेत कुछ लोग सड़क के किनारे खड़े थे तभी अनियंत्रित पिकअप वैन ने उन्हें टक्कर मार दी। इस घटना मे किशुनी सहनी की मौके पर हीं मौत हो गई जबकि दिनेश सहनी घायल हो गया। घायल दिनेश सहनी को समस्तीपुर सदर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। 

सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों ने पिकअप वैन चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के विरोध मे आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ समस्तीपुर-दरभंगा पथ को चार घंटे जाम कर दिया। पुलिस के वरीय अधिकारियों ने लोगो को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। शव पोस्टमार्टम के लिये समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

Tags:    

Similar News