नालों की सफाई न होने के मुद्दे पर आक्रामक हुआ सत्तापक्ष 

बरसाती मौसम शुरू होने के बाद भी पूर्वी दिल्ली नगर निगम इलाके में मौजूद लोकनिर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के नालों की सफाई ना होने के मुद्दे;

Update: 2017-07-18 17:30 GMT

नई दिल्ली(देशबन्धु)। बरसाती मौसम शुरू होने के बाद भी पूर्वी दिल्ली नगर निगम इलाके में मौजूद लोकनिर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के नालों की सफाई ना होने के मुद्दे पर आक्रामक सत्तापक्ष को नेता विपक्ष अब्दुल रहमान सहित अन्य पार्षदों ने महापौर के वार्ड में ही कई स्थानों पर मच्छर के लार्वा पाए जाने को मुद्दा बना दिया। उन्होंने कहा जब महापौर के वार्ड में बड़ी संख्या में मच्छरों के लार्वा मिल रहे हैं तो अन्य पार्षदों के वार्डों में साफ-सफाई का आलम कैसा होगा। इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है।

सोमवार को आयोजित सदन की बैठक में जहां कई मुद्दों पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तकरार हुई। वहीं, संपत्तिकर में की गई बढ़ोतरी वापिस लेने के प्रस्ताव पर सहमति दिखाई दी। दरअसल, बीते दिनों बढ़ाए गए संपत्ति कर को लेकर आज सदन में चर्चा की गई।

इस दौरान सत्ता पक्ष के पार्षद निर्मल जैन ने कहा कि धारा 177 का इस्तेमाल कर सम्पति कर की बढ़ाई गई दरों को वापस लिया जाना चाहिए। जिसे सत्तापक्ष सहित तमाम पार्षदों ने अनुमोदित कर दिया। वहीं, महापौर नीमा भगत ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। उधर, पार्षद कंचन महेश्वरी ने  पीडब्ल्यूडी के नालों की सफाई ना होने पर कहा कि रोजाना बरसात हो रही है और नालों की सफाई अब तक नहीं हुई है। 

केके अग्रवाल ने कहा ब्रहमपुरी में पीडब्ल्यूडी के नालों की दो साल से सफाई नहीं हुई है। गलियों में बरसात का पानी बैक मार रहा है।  इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से लेकर उपराज्यपाल तक को पत्र लिखा जा चुका है लेकिन हालात जस के तस हैं। इस दौरान आम आदमी पार्टी से मनोनीत दो विधायक भी मौजूद थे। 
 

Tags:    

Similar News