अटल बिहारी वाजपेयी की अंत्येष्टि में शामिल होंगे पाकिस्तान के कानून मंत्री अली जफर

पाकिस्तान सरकार की ओर से कार्यवाहक सूचना एवं कानून मंत्री अली जफर पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंत्येष्टि में शामिल होंगे;

Update: 2018-08-17 12:57 GMT

नयी दिल्ली। पाकिस्तान सरकार की ओर से कार्यवाहक सूचना एवं कानून मंत्री अली जफर पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंत्येष्टि में शामिल होंगे।

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के ‏प्रवक्ता डॉ़. मोहम्मद फैजल ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “सूचना एवं कानून मंत्री बैरिस्टर अली जफर के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अंत्येष्टि में शामिल होगा।”

नेपाल सरकार की ओर से विदेश मंत्री प्रदीप कुमार ज्ञवाली  वाजपेयी की अंत्येष्टि में शामिल हो रहे हैं। वाजपेयी 1977 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के मंत्रिमंडल में विदेश मंत्री भी थे। वह पहले गैर कांग्रेसी विदेश मंत्री बने।

भारत रत्न वाजपेयी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें 11 जून में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था जहां कल शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। आज शाम चार बजे उनकी अंत्येष्टि की जायेगी। यहां स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है।

Full View

Tags:    

Similar News