सतना में वृद्ध की सोते समय डंडा मारकर हत्या की

मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक वृद्ध व्यक्ति की सोते समय डंडा मारकर हत्या कर दी गई;

Update: 2018-04-30 11:12 GMT

सतना । मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक वृद्ध व्यक्ति की सोते समय डंडा मारकर हत्या कर दी गई। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार रामपुर थाना क्षेत्र के सगौनी गाँव में इंद्रवत नट (65) की सोते समय डंडा मारकर हत्या कर दी गई। इंद्रवत का रक्त रंजित शव आज उसके घर के आंगन मे मिला है। 

बताया गया कि रविवार की दरम्यानी रात आंगन में सो रहे इंद्रवत के सर पर लाठी से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया। फिलहाल हत्यारे अज्ञात है तथा अभी हत्या के कारणों कारणों का भी पता नहीं चला है।

Tags:    

Similar News