नवनिर्वाचित राष्ट्रपति कोविंद को भाजपा अजा मोर्चा ने दी बधाई

रामनाथ कोविंद  के भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने परआज अम्बेडकर चौक में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा एवं जातिगत वर्गो के द्वारा बाबा साहेब अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया;

Update: 2017-07-22 14:03 GMT

भिलाई। छत्तीसगढ़ सहकारिता एवं संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल  के नेतृत्व में आज सम्मानीय रामनाथ कोविंद  के भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर आज अम्बेडकर चौक में भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा एवं जातिगत वर्गो के द्वारा बाबा साहेब अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं मिठाई वितरण कर और जीत पर सभी को बधाई दी।

इस अवसर पर मंत्री दयालदास बघेल  ने कहा की आज बाबा साहब अम्बेडकर के संविधान के कारण ही इस अनुसूचित जाति के किसान परिवार के सामान्य एवं सहज व्यक्तित्व के धनी भारत के सर्वोच्च पद पर चुने गये है।

भारत के राष्ट्रपति चुने जाने पर रामनाथ कोविंद  को बहुत-बहुत बधाई दी गई एवं देश के सभी नागरिकों को बधाई।इस अवसर पर मुख्यमंत्री रमन सिंह नेे बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया ।

अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामजी भारती, संसदीय अंबेश जांगड़े, संजय ढीढी, दुर्गा महेश्वर, सुनील वान्द्रे, पार्वती ढीढी, डॉ. राजू मार्कण्डे, आत्माराम बंजारे, दयावंत बांधे, किशोर महानंद, रविन्द्र बंजारे, श्याम नारंग, परमेश्वर धृतलहरे, रूस्तम कुर्रे, दुलारी चतुर्वेदी, शालिनी वान्द्रे, कृष्णा टंडन, रमाकांत रामटेके, डॉ. लता नारंग, शैलेश बड़गे, सदाशिव सोनी, नेमराज बाघ, मेला राम तुरियाकर, रामजी बंदे, पंकज जगत, कृष्णा दास आदि उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News