हत्यारोपी पत्नी प्रेमी के साथ गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के हाथीनाला क्षेत्र में युवक के कंकाल मिलने पर उसकी पत्नी और उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है
By : एजेंसी
Update: 2017-08-30 16:59 GMT
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के हाथीनाला क्षेत्र में युवक के कंकाल मिलने पर उसकी पत्नी और उसके प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि पिपरी क्षेत्र के असनहर पाटी गांव निवासी 22 वर्षीय दलगजन का कंकाल गत 18 अगस्त की शाम हथवानी जंगल में मिला था।
मृतक के पिता ने बताया कि उसके पुत्र की शादी हथवानी में हुई थी वह 13 अगस्त को ससुराल जाने के लिए घर से गया था।
पत्नी संगीता केकडा पकड़ने के लिए उसे हथवानी के जंगल में ले गयी थी और वहां पहले से मौजूद उसके प्रेमी ने कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी।
मृतक की पहचान उसके पिता ने वहां मिले कपड़ों के आधार पर की। इस सिलसिले में पुलिस संगीता और उसके प्रेमी रामनारायण को गिरफ्तार करके आज जेल भेज दिया है।