ट्रंप और पुतिन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर सार्थक बातचीत होना महत्वपूर्ण: टिलरसन
अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर सार्थक बातचीत होना महत्वपूर्ण है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-06 12:23 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच द्विपक्षीय संबंधों को लेकर सार्थक बातचीत होना महत्वपूर्ण है।
टिलरसन ने जर्मनी में जी-20 देशों के सम्मेलन के लिए यहां से रवाना होने से पहले कहा,“ मेरा मानना है कि ट्रम्प और पुतिन के बीच अच्छी वार्ता होना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि दोनों देश अपने द्विपक्षीय संबंधों को एक नई दिशा दे सके।” उन्होंने कहा,“ इस समय हालांकि यह कहना मुश्किल होगा कि दोनों देशों के बीच संबंधों को लेकर रूस की मंशा क्या है।”