दहेज के लिए विवाहिता की हत्या
सुबह बुधवार को इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में महिला की सूटकेस में लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया
गाजियाबाद। सुबह बुधवार को इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में महिला की सूटकेस में लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। महिला की लाश मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बहुत मुश्किल के बाद पुलिस ने महिला की शव की शिनाख़्त कर पाई। पुलिस के मुताबिक माला पुत्री रामअवतार निवासी प्रताप विहार की महिला का शव है जोकि किसी ने उसकी हत्या करके शव को सूटकेस मे बन्द करके कनावनी के बन्द नाले में फेंक कर चले गए।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने मृत महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने माला के ससुरालियों के खिलाफ दहेज व हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों का आरोप है शिवम और माला एक दूसरे से प्यार करते थे। शिवम के घरवाले इससे नाखुश थे जबकि माला के घरवाले राजी थे। माला के घर वालों ने पिछले साल नवम्बर में ही शिवम और माला की शादी धूमधाम से कराई थी। शादी के बाद से ही शिवम सामान और दहेज को लेकर माला को सताने लगा और घर वालों से दहेज मांगने को लेकर उसे प्रताड़ित करने लगा। माला ने शादी अपने पसंद से की थी इसलिए उसने यह बात अपने घरवालों को नहीं बताई थी।
मृत महिला के परिजनों का आरोप है कि उनके दामाद शिवम ने अपने परिवार व दोस्तो के साथ मिलकर उसकी बेटी माला की हत्या कर शव को सूटकेस में बन्द करके नाले में फेंक दिया। जिसकी चार दिन बाद नाले में लाश मिली।
इंदिरापुरम थाना प्रभारी सचिन मलिक ने बताया कि अचानक से मेरी बेटी चार दिन से लापता हो गई थी ओर उसके ससुरालियों ने ही उसकी गुमसुदगी की रिपॉर्ट दर्ज कराई थी। हमने मृत महिला के पिता की शिकायत के आधार पर पति शिवम् और उसके एक दोस्त को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है हत्या का खुलासा करने के लिए टीमे लगा दी गयी है और जल्द हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा।