हुस्न की मलिका मधुबाला को सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मानते हैं धर्मेन्द्र
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेन्द्र बेपनाह हुस्न की मलिका मधुबाला को सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मानते;
मुंबई। बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेन्द्र बेपनाह हुस्न की मलिका मधुबाला को सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मानते हैं।
धर्मेंद्र को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये पांच दशक से अधिक का समय हो गया है। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई अभिनेत्रियों के साथ काम किया है लेकिन उनकी नजर में सबसे ख़ूबसूरत हीरोइन मधुबाला हैं। धर्मेंद्र इन अपनी आने वाली फिल्म 'यमला पगला दीवाना फिर से' का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी क्रम में धर्मेंद्र ,सलमान ख़ान के क्विज़ शो दस का दम में शामिल हुए। खेल के बीच में सलमान ने धर्मेन्द्र से सवाल किये, जिनमें से एक उनकी पसंदीदा हीरोइंस को लेकर था। बीते ज़माने की अदाकाराओं में सलमान ने मधुबाला का नाम लिया, जबकि आज की हीरोइनों में उन्होंने कैटरीना कैफ़ को सबसे ख़ूबसूरत बताया।
धर्मेंद्र ने सलमान की पसंद को स्वीकार करते हुए मधुबाला को सबसे ख़ूबसूरत हीरोइन स्वीकार किया लेकिन आज के दौर की सबसे ख़ूबसूरत हीरोइन के सवाल को उन्होंने टाल दिया। धर्मेंद्र ने कहा कि उनकी और सलमान की सोच काफ़ी मिलती है।