त्रिवेंद्र सिंह रावत को लार्सन-टर्बो ने दिया पांच करोड़ का सहायता फंड

उत्तराखण्ड में हाल में भारी बारिश से हुई क्षति के मद्देनजर लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ 45 लाख 37 हजार 896 रूपए का फंड दिया है;

Update: 2018-09-08 13:38 GMT

देहरादून। उत्तराखण्ड में हाल में भारी बारिश से हुई क्षति के मद्देनजर लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड ने मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ 45 लाख 37 हजार 896 रूपए का फंड दिया है। 

उत्तराखण्ड में पिछले दिनों भारी वर्षा व आपदा से हुई क्षति को देखते हुए लार्सन एंड टर्बो लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष, उत्तराखण्ड के लिए 5 करोड़ 45 लाख 37 हजार 896 रूपए की धनराशि सहायता हेतु प्रदान की गई है। #GoodWillCapital4Devbhumi pic.twitter.com/NzoOE1UHkK

— Trivendra S Rawat (@tsrawatbjp) September 8, 2018


 

I express my gratitude to L&T group for their contribution of Rs 5.45 Crores towards CM Relief Fund. #GoodwillCapital4Devbhumi pic.twitter.com/FRDJA8cu5Y

— Trivendra S Rawat (@tsrawatbjp) September 8, 2018


 

कंपनी के अधिकारियों विकास खिथा, कुलदीप गोयल एवं आर. बालासुब्रमण्यम ने आज मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात कर उन्हें फंड का चेक भेंट किया। मुख्यमंत्री ने सहयोग के लिए लार्सन एंड टर्बो के प्रबंधन एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया है। 

Full View

Tags:    

Similar News