कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद

जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया;

Update: 2018-04-11 11:09 GMT

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच जारी मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। मुठभेड़ में एक नागरिक की भी मौत हो गई। सूत्रों ने बताया कि कुलगाम जिले के वानी मोहल्ला में छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की, जिसमें दो अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।

सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ स्थल के पास विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। इस दौरान घायल हुए एक प्रदर्शनकारी शारजील शेख (28) ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 

एक घर के भीतर लश्कर-ए-तैयबा के दो से तीन आतंकवादी अभी भी छिपे हुए हैं।

प्रशासन ने कुलगाम में सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।

Tags:    

Similar News