सुरक्षा कारणों से कारवां-ए-अमन बस सेवा स्थगित

। श्रीनगर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली साप्ताहिक कारवां-ए-अमन बस सेवा आज एहतियात के तौर पर स्थगित कर दी गयी;

Update: 2018-02-05 11:57 GMT

श्रीनगर। श्रीनगर से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली साप्ताहिक कारवां-ए-अमन बस सेवा आज एहतियात के तौर पर स्थगित कर दी गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया,“ हमें पीओके से संदेश प्राप्त हुआ कि आज (सोमवार को) कोई बस सेवा संचालित नहीं होगी। ” उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में सोमवार को राष्ट्रीय अवकाश होती है क्योंकि लोग हरेक वर्ष पांच फरवरी को “कश्मीर दिवस के प्रति एकजुटता” प्रदर्शित करते हैं।

उन्होंने बताया कि बस में यात्रा करने वाले यात्रियों को पहले ही इस बात की सूचना दे दी गयी है। इन सभी यात्रियों को अगली बस में जगह दी जाएगी।

ठंड के माैसम में तापमान के शून्य से नीचे होने के कारण पीओके से आने वाले यात्रियों की संख्या काफी कम हो जाती है लेकिन गर्मी के दौरान मौसम के सुहाना होते ही यह संख्या बढ़ जाती है। पिछली बस में तो पीओके का केवल एक ही नागरिक यहां आया।

कारवां-ए-अमन बस सेवा की शुरुआत 2005 में की गयी थी ताकि वर्ष 1947 के विभाजन के दौरान अलग-अलग हुए लोग एक-दूसरे से मिल सकें। इस बस में यात्रा के दौरान पासपोर्ट के स्थान पर केवल “ट्रैवल परमिट” की मदद से यात्री यात्रा करते हैं।

दोनों ओर से इसे राज्य का मामला माना जाता है और खुफिया एजेंसियों की ओर से नाम को हरी झंडी दिखाए जाने के बाद यात्री यात्रा करने के पात्र होते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News