दिल्ली में राहगीर से मारपीट व लूटपाट में कांस्टेबल समेत 2 गिरफ्तार
एक राहगीर के अपहरण, उससे मारपीट व लूट को लेकर दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल व उसके साथी को गिरफ्तार किया गया;
नई दिल्ली। एक राहगीर के अपहरण, उससे मारपीट व लूट को लेकर दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल व उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोहम्मद इदरीस व उसके सहयोगी जय प्रकाश को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। इदरीस की शाहदरा में तैनाती थी।
पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार को गाजीपुर बाजार में हुई, जब 29 साल के तसलीम पर प्रकाश व इदरीस ने हमला किया और उन्हें अगवा कर लिया।
अपनी शिकायत में तसलीम ने कहा कि वह गाजीपुर बाजार से गुजर रहा था, तब एक मोटरबाइक पर सवार आम पोशाक में दो लोगों ने उन्हें रोका और एक सुनसान इमारत में ले जाकर उनसे मारपीट की।
पुलिस अधिकारी ने कहा, "जांच के दौरान पाया गया कि आरोपियों ने तसलीम से 4000 रुपये व एक मोबाइल फोन छीन लिया।"