गुढ़ियारी स्वास्थ्य केन्द्र में जल्द शुरु होगा 30 बिस्तरों वाला अस्पताल
कलेक्टर ओपी चैधरी ने आज यहां राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी, रामनगर व मठपुरैना में संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया......
उपकरणों व आवश्यक सुविधाओं के लिए कलेक्टर ने खनिज निधि से 38 लाख प्रदान करने की दी मंजूरी
रायपुर। कलेक्टर ओपी चैधरी ने आज यहां राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी, रामनगर व मठपुरैना में संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर वहां उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। नगर निगम द्वारा शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गुढ़ियारी में बनाए जा रहे 30 बिस्तरों के अस्पताल के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश उन्होंने अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने यहां संस्थागत प्रसव, बेबीवार्मर, ऑक्सीजन सप्लाई हेतु आवश्यक उपकरण सहित अन्य जरूरी उपकरणों के लिए जिला खनिज निधि से 38 लाख रूपए की राशि प्रदान करने को भी कहा है ताकि यहां आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करायी जा सके। इसी तरह कलेक्टर ने मठपुरैना शहरी स्वास्थ्य केन्द्र के संचालन के लिए अतिरिक्त भवन की भी व्यवस्था भी शीघ्र करने के निर्देश दिए है।
श्री चैधरी ने मठपुरैना व रामनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी मरीजों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो सके लिए इसके लिए आवश्यक उपकरणों के लिए जिला खनिज निधि से राशि प्रदान करने को कहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नीलेश क्षीरसागर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सांडिल्य सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।