जम्मू-कश्मीर से फरार कांस्टेबल हिजबुल मुजााहिदीन में शामिल

जम्मू-कश्मीर मे चार रायफलों के साथ फरार हुआ कांस्टेबल आतंकवादी हिजबुल मुजााहिदीन (एचएम) में शामिल हो गया है

Update: 2017-05-22 11:45 GMT

श्रीनगर।  जम्मू-कश्मीर मे चार रायफलों के साथ फरार हुआ कांस्टेबल आतंकवादी हिजबुल मुजााहिदीन (एचएम) में शामिल हो गया है।  आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां निवासी कांस्टेबल सईद नावीद मुस्ताक शनिवार शाम बडगाम के भारतीय खाद्य निगम के गार्ड रूम से चार सेल्फ लोडिंग राइफल्स लेकर फरार हो गया। 

एचएम के एक प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया को बतायाकि नावीद उनके संगठन में शामिल हो गया है। पिछले एक साल के दौरान दक्षिण कश्मीर में 50 से अधिक युवा इस संगठन में शामिल हुए है। 

पिछले साल जनवरी में अनंतनाग के बिजबेहारा में पुलिस उप अधीक्षक के निवास में तैनात निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) शकूर अहमद चार राइफल्स लेकर अधिकारी के आवास से फरार हो गया था। 

इसी तरह की पहले एक घटना में श्रीनगर में तत्कालीन सड़क एवं भवन निर्माण मंत्री सईद अल्ताफ बुखारी का सुरक्षा कर्मी पुलिस कांस्टेबल नजीर पंडित दो एके-47 राइफल्स लेकर फरार हो गया था।  हालांकि सुरक्षा बलों ने लूटे गये हथियाराें को बरामद कर लिया था। 

Tags:    

Similar News