एसी में हुए शॉर्ट सर्किट से लगी आग
नेहरू नगर एफ ब्लॉक स्थित एक मकान में सोमवार तड़के एसी में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई......;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-20 13:23 GMT
गाजियाबाद। नेहरू नगर एफ ब्लॉक स्थित एक मकान में सोमवार तड़के एसी में हुए शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। शुक्र रहा कि परिवार की नींद समय रहते खुल गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर दमकल की एक गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस घटना में मकान में रखा काफी सामान जलकर राख हो गया।
घटना सिहानी गेट थाना क्षेत्र की है। नेहरू नगर के एफ ब्लॉक निवासी सत्यपाल सीिंह रविवार रात परिवार के साथ मकान में सोए थे। इस दौरान सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे अचानक एसी में ब्लास्ट हुआ और आग लग गई। उनकी नींद खुली और उन्होंने सभी सदस्यों को बाहर निकालकर दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। इस घटना में हजारों का नुकसान बताया जा रहा है।