हैदराबाद के मशहूर मनोचिकित्सक डॉ वी नागेश का दिल का दौरा पड़ने से निधन
हैदराबाद के मशहूर मनोचिकित्सक डॉ वी नागेश का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-12 15:32 GMT
हैदराबाद। हैदराबाद के मशहूर मनोचिकित्सक डॉ वी नागेश का मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
वह 64 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो विवाहित पुत्रियां हैं।
डॉ नागेश ने मानसिक बीमारियाें पर तेलुगू भाषा में कई पुस्तकें लिखी हैं और मानसिक स्वास्थ्य पर उन्होंने अनेक व्याख्यान भी दिए हैं। वह शहर के मशहूर मनोचिकित्सक थे।