मलेशिया में आम चुनाव 9 मई को होंगे : निर्वाचन आयोग

मलेशिया के निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को कहा कि देश में नौ मई को 14वें आम चुनाव होंगे;

Update: 2018-04-10 12:34 GMT

कुआलालम्पुर। मलेशिया के निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को कहा कि देश में नौ मई को 14वें आम चुनाव होंगे। 'द स्टार मलेशिया' के मुताबिक, निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष मोहम्मद हाशिम बिन अब्दुल्ला ने प्रसारित हुई घोषणा में कहा कि 222 संसदीय और 587 राज्य सीटों के लिए नामांकन 28 अप्रैल को होंगे। 

हाशिम ने कहा कि इस दौरान मलेशिया के कुल 14,490,627 नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि 2013 के चुनाव में 13,268,002 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

13वीं मलेशियाई संसद सात अप्रैल को भंग कर दी गई थी।

प्रधानमंत्री नजीब तुन रजाक ने 15वें यांग दि-पर्टुआन अगोंग (राजा) सुल्तान मोहम्मद की सहमति के बाद संसद भंग करने की घोषणा की थी। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नौ वर्षो तक पद पर काबिज रहने के बाद नजीब एक और कार्यकाल चाहते हैं। 

पिछले छह दशकों से मलेशिया के संयुक्त मलय राष्ट्रीय संगठन (यूएमएनओ) सत्तारूढ़ पार्टी बरिसन नेशनल (बीएन) के साथ गठबंधन कर हर चुनाव जीतता रहा है। 

साल 2013 में बीएन 222 सीटों में से 133 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। 

Full View

Tags:    

Similar News