अवैध खनन घोटाले के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत से पूछताछ

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत से गोवा पुलिस की अपराध शाखा के विशेष जांच दल(एसआईटी) ने 35,000 करोड़ रुपये के अवैध खनन घोटाले के संबंध में सोमवार को पूछताछ की।;

Update: 2018-04-30 18:48 GMT

पणजी। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत से गोवा पुलिस की अपराध शाखा के विशेष जांच दल(एसआईटी) ने 35,000 करोड़ रुपये के अवैध खनन घोटाले के संबंध में सोमवार को पूछताछ की। घोटाले के एक मुख्य आरोपी कामत समेत शीर्ष नौकरशाहों और खनन कंपनी के प्रभावशाली लोगों से पणजी के समीप अपराध शाखा कार्यालय में जांच अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक पूछताछ की।

पूछताछ के बाद कामत ने हालांकि कुछ नहीं कहा, लेकिन अपराध शाखा के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनसे मुख्यमंत्री रहने के दौरान 2007 से 2012 के बीच उनके कुछ निर्णयों के बारे में पूछताछ की गई।प्रवक्ता ने कहा, "घोटाले में उनकी भूमिका जानने के लिए पूछताछ जरूरी थी। अगर जरूरत पड़ी तो, एसआईटी उन्हें दोबारा समन जारी कर सकती है।"

Tags:    

Similar News