निगम के निर्माण कार्यों की नापजोख होगी ईएमबी से

रायपुर नगर निगम के निर्माण कार्यो में पारदर्शिता लाने के लिये नापजोख की प्रक्रिया इलेक्ट्रानिक मेजरमेंट बुक ईएमबी से की जाएगी...;

Update: 2017-05-19 12:25 GMT


रायपुर। रायपुर नगर निगम के निर्माण कार्यो में पारदर्शिता लाने के लिये नापजोख की प्रक्रिया इलेक्ट्रानिक मेजरमेंट बुक ईएमबी से की जाएगी। इसकी शुरूआत कुछ दिनों बाद शुरू होने वाली 70 करोड़ मद से बनने वाली सडक नाली योजना से होगी। इसके लिये निगम आयुक्त रजत बंसल ने आज इंजीनियरों को आवश्यक निर्देश दिए। 

निगम में अभी तक निर्माण कार्यो की नापजोख कर पूरी प्रक्रिया कागजो में लिखी जाती थी। इससे कार्यो में लेटलतीफी तो होती ही थी साथ ही पारदर्शिता पर भी सवाल उठता था। इसी कमी को दूर करने के लिये इलेक्ट्रानिक मेजरमेंट की शुरूआत की जा रही है। इंजीनियरों को ईएमबी एप अपने मोबाईल पर डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए है।

निर्माण कार्य की नापजोख के बाद एप के माध्यम से मौके पर ही सभी रिकार्ड मोबाइल पर दर्ज कर लिये जाएंगे। इसके बाद मोबाईल से कम्प्यूटर में ट्रांसफर कर रिकार्ड को सुरक्षित कर लिया जायेगा। जब भी रिकार्ड की आवष्यकता पडी तो पिंट भी आसानी से निकाल लिया जायेगा। राज्य शासन से शहर भर में नाली एवं सडक निर्माण के लिये 70 करोड रुपए का फंड मिला है। 

निविदा प्रक्रिया के बाद कुछ दिनो में सडक नाली निर्माण का काम शुरू होने वाला है। निगम आयुक्त श्री बंसल ने संबंधित अधिकारियो को कहा है कि सम्पूर्ण कार्य ईएमबी के माध्यम से ही हो । इसमें जरा भी लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जायेगी।  

Tags:    

Similar News