पूर्व कांग्रेसी पर आप हुई मेहरबान: अजय माकन

 पूर्व कांग्रेस नेता सुशील गुप्ता को आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाये जाने पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने तंज कसते हुए कहा,‘पूर्व कांग्रेसी पर आप मेहरबान’ हुई है।;

Update: 2018-01-03 16:12 GMT

नयी दिल्ली।  पूर्व कांग्रेस नेता सुशील गुप्ता को आम आदमी पार्टी (आप) की तरफ से राज्यसभा का उम्मीदवार बनाये जाने पर दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने तंज कसते हुए कहा,‘पूर्व कांग्रेसी पर आप मेहरबान’ हुई है।

आप ने आज दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटों के चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की  जिसमें गुप्ता को भी प्रत्याशी बनाने की घोषणा की गयी है। पंजाबी बाग क्लब के अध्यक्ष और शिक्षा तथा स्वास्थ्य सेवा में कार्यरत गुप्ता ने कुछ दिनों पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया है। वह कांग्रेस के टिकट पर मोती नगर से विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। 

 माकन ने गुप्ता को उम्मीदवार बनाये जाने की घोषणा के बाद ट्वीट किया,“ अट्ठाइस नवम्बर को सुशील गुप्ता पार्टी से अपना इस्तीफा साैंपने के लिए आये, मैंने उनसे इसकी वजह पूछी तो उनका उत्तर था, सर मुझे राज्यसभा का वायदा करा है, मैं मुस्कुराया संभव नहीं है, वह मुस्कुराये सर आप नहीं जानते, 40 दिन के बाद कम बोलना ही बेहतर है। सुशील अपने धर्मार्थ कार्यों के लिए अच्छे इंसान के रुप में जाने जाते हैं।”

कांग्रेस प्रवक्ता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के राजनीतिक सलाहकार रहे पवन खेडा ने भी ट्वीट किया “ हम में से कुछ लोग हमेशा अरविंद केजरीवाल और उनकी राजनीति के बारे में भली भांति जानते थे . पार्टी ने आज राज्यसभा के लिए जिन नामों की घोषणा की है उससे उन लोगों को धक्का लगा है जो मुख्यमंत्री काे अपना आदर्श बताते रहे हैं और उनसे अपेक्षायें रखते रहे हैं1”

Tags:    

Similar News