चाचा नेहरु का जन्मदिन स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया

देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया;

Update: 2017-11-15 14:47 GMT

ग्रेटर नोएडा।  देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में स्कूलों में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों और शिक्षकों द्वारा कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की अध्यापिकाओं ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ छात्रों का अभिनय करके बच्चों का भरपूर मनोरंजन किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रेणू सहगल ने छात्रों को संबोधित करते हुए उनसे चाचा नेहरु के आदर्शों व मूल्यों को अपनाने के लिए कहा, बचपन वही है जिसमें ज्ञान प्राप्त करने के साथ साथ कुछ करने कुछ पाने की इच्छा बहुत तीव्र होती है। एसेंट इंटरनेशनल विद्यालय के शिक्षकों ने बाल दिवस पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया। सभा में शिक्षकों ने छात्रों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से अपना प्रेम दर्शाया।

जिसमें कव्वाली और नुक्कड़ नाटक दिवस की रोमांचकारी एवं हॅंसी के फव्वारों से पूर्ण छात्र जीवन का प्रस्तुति रही। जिसमें शिक्षकों ने विद्यार्थी बनकर जीवन का आनंद उठाया तथा साथ ही बच्चों का भी भरपूर मनोरंजन किया। अंत में प्रधानाचार्य विरेंद्र बंसल ने बच्चों को देश का कर्णधार बताते हुए नेहरु जी की शिक्षा, आदर्शों और सिद्धांतों का अनुसरण करने की सीख दी। समसारा विद्यालय में प्रार्थना सभा में बाल दिवस का महत्त्व बताते हुए चाचा नेहरु के प्रिय बच्चों की विशेषताओं से अवगत कराया। अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों के लिए भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया।

अध्यापिकाओं ने  विद्यार्थियों की अद्भुत प्रतिभा को दर्शाती हुयी प्रेरणास्पद कविता व गीत सुनाए। अंत में प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की बधाई दी और उन्हें एक जागरूक व जि मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। एपीजे इंटरनेशनल विद्यालय बाल दिवस  पर अध्यापकों ने  विद्यार्थियों के साथ विभिन्न प्रकार के खेल खेले जैसे-क्रिकेट ,बास्केट बॉल , टीम बिल्डिंग इत्यादि खेल खेला।

अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या यशिका भारद्वाज ने बताया कि बच्चे  किसी भी मजबूत राष्ट्र की नींव की ईंट होते  है। वे आने वाले कल के जि मेदार नागरिक हैं क्योंकि देश का विकास उन्हीं के हाथों में है। ग्रेटर वैली स्कूल मेंविद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों के लिए अनेक मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जिनमें गायन, नृत्य व नाटक आदि प्रमुख थे। अध्यापिकाओं द्वारा प्रस्तुत लघु नाटिका ने सभी को हँसा-हँसाकर लोटपोट कर दिया।

प्रधानाचार्या अनामिका सूद ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि हम सभी को चाचा नेहरू के आदर्शों का अनुसरण करने को कहा। फादर एग्नेल स्कूल में विद्यार्थियों के मनोरंजन के लिए शिक्षकों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम  प्रस्तुत किए। शिक्षकों ने  विद्यार्थियों के साथ अनेक खेल खेले जिसका  विद्यार्थियों ने खूब आनंद उठाया। विद्यालय के मैनेजर फादर बैंटो ने इस दिन को खास बताया और प्रधानाचार्य सिस्टर मरिया नैंसी ने बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उनको हमेशा खुश रहने का आशीर्वाद दिया।  

Tags:    

Similar News